प्राच्यवाद क्या है | prachyavad kya hai
प्राच्यवाद को अंग्रेजी में ओरियेंटलिज्म कहा जाता है । ‘प्राच्यवाद’ का अभिप्राय है पूरब के बारे में पश्चिम का दृष्टिकोण। जो पश्चिम है वह पूरब नहीं है, वह इतर है, दी ‘अदर’ है। सामान्यतः यूरोप को पश्चिम और एशिया को पूरब मान लिया गया है।